सहारनपुर, सितम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के विशिष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए सर्वोच्च खेल पुरस्कार लक्ष्मण पुरस्कार (पुरुष/बालक वर्ग) और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार (महिला/बालिका वर्ग) प्रदान किए जाएंगे। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित है। जिला हैंडबॉल संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता गोयल ने बताया कि इन पुरस्कारों के अंतर्गत खिलाड़ियों को तीन लाख 11 हजार रुपये की धनराशि, प्रशस्ति पत्र और कांस्य प्रतिमा प्रदान की जाएगी। यह सम्मान सामान्य, दिव्यांग और वेटरन खिलाड़ियों को भी दिया जाएगा। आवेदन के लिए खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और निर्धारित खेल उपलब्धियों के आधार पर पात्रता पूरी करनी होगी। इच्छुक खिलाड़ी khelsathi.in वेबसाइट या सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम के खेल कार...