अल्मोड़ा, नवम्बर 11 -- स्याल्दे, संवाददाता। रामलीला मंच स्याल्दे में चल रही रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर हुआ। इस दौरान परशुराम-लक्ष्मण संवाद ने दर्शकों को रोमांचित किया। अन्य कलाकारों के अद्भुत अभिनय की दर्शकों ने तालियों से सराहना की। रामलीला के मुख्य अतिथि ज्येष्ठ उप प्रमुख सल्ट विक्रम रावत रहे। इसके बाद हुई लीला में जनकपुरी में सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ। देश के राजाओं के साथ विश्वामित्र के साथ राम-लक्ष्मण व रावण का भी स्वयंवर में पहुंचे। भगवान राम ने शिव धुनष को तोड़कर सीता से स्वयंवर रचाया। धनुष भंजन की टंकार को सुनकर ऋषि परशुराम विवाह स्थल पर आ धमके। शिवधनुष को टूटा देखकर क्रोधित हुए विश्वामित्र के साथ लक्ष्मण का संवाद आकर्षण का केंद्र रहा। यहां भाजपा नेता खीमानन्द जोशी, हरगोविंद मियां, दिनेश रावत, अध्यक्ष मोहन मनराल, व्यवस्थापक...