कानपुर, नवम्बर 12 -- निगोही गांव में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लीला में सीता स्वयंवर और परशुराम-लक्ष्मण संवाद ने दर्शकों को रोमांचित किया। वहीं अन्य कलाकारों के अद्भुत अभिनय की दर्शकों ने तालियों से सराहना की। रामलीला में मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बबोले शुक्ल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद हुई लीला में जनकपुरी में सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ। देश के राजाओं के साथ विश्वामित्र, राम-लक्ष्मण एवं रावण भी स्वयंवर में पहुंचे। भगवान राम ने शिव धुनष को तोड़कर सीता से स्वयंवर रचाया। धनुष भंजन की टंकार को सुनकर ऋषि परशुराम विवाह स्थल पर आ पहुंचे। शिव धनुष को टूटा देखकर वह क्रोधित हुए। उन्होंने विश्वामित्र के साथ आये कुमारों का परिचय लिया। इसके बाद धनुष तोड़ने वाले के समाज से अलग न होने पर सभी राजाओं के मारे ...