पीलीभीत, नवम्बर 6 -- बिलसंडा। नगर में चल रहे श्रीरामलीला मेले सूर्पनखा की नाक काटने व खरदूषण वध लीला का मंचन किया। वृंदावन के ब्रज बिहारी आदर्श रामलीला नाट्य मंच के कलाकारों ने दिखाया कि, वन वन भटकते हुए भगवान राम, लक्ष्मण और सीता पंचवटी के अंदर अपनी कुटिया में बैठे थे, तभी रावण की बहन सूर्पणखा घूमती हुई वहां पहुंची। जंगल में दो सुंदर राजकुमारों को देखकर उन पर मोहित हो जाती है। पहले उसने भगवान राम से शादी करने का प्रस्ताव रखा। राम के इंकार करने पर वह लक्ष्मण की ओर गई और उससे शादी करने की जिद करने लगी। लक्ष्मण के बार-बार इंकार करने पर भी जब नहीं मानी तो लक्ष्मण सूर्पणखा की नाक काट देते हैं। सूर्पणखा कटी नाक लेकर विलाप करती हुई अपने भाई खर-दूषण के पास गईं। खर-दूषण पूरी सेना के साथ पंचवटी में युद्ध करने पहुंचते हैं। जहां राम-लक्ष्मण से उनका ...