बागपत, सितम्बर 27 -- पुराने कस्बे के प्राचीन बागेश्वर मंदिर परिसर में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की लीला का मंचन प्रस्तुत किया गया। शुक्रवार को कलाकारों ने मंच पर सुर्पणखा प्रसंग की लीला का मंचन किया गया। लीला में दिखाया गया कि रावण की बहन सूर्पणखां प्रभु श्रीराम से विवाह का प्रस्ताव रखती है। माता सीता का अपमान करती है। लक्ष्मण उसके नाक-कान काटकर उसे सबक सिखाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता यशवीर चौहान व संचालन राकेश गर्ग ने किया। उपाध्यक्ष भानु प्रताप, कोषाध्यक्ष प्रवीण चौहान और राजवीर सिंह चौहान ने आयोजन में सहयोग दिया। संगीत संयोजन मास्टर कर्मवीर चौहान व मोंटी चौहान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...