मिर्जापुर, सितम्बर 26 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में श्री राघवेंद्र रामलीला नाट्य समिति के तत्वावधान में चल रहे 21 दिवसीय लीला में गुरुवार की रात सुपर्णखा नासिका छेदन, जयंत नेत्र भंग सती अनुसुइया संवाद, विराध वध समेत अन्य रालीला का भावपूर्ण प्रदर्शन रामलीला के पात्रों ने किया। छद्मरूप धारण कर श्रीराम और लक्ष्मण के साथ विवाह की इच्छा जताने वाली राक्षसी सुपर्णखा के लक्ष्मण ने नाक काटने की लीला देख लीला प्रेमियों जयश्रीराम के जायघोष किया। इसी तरह संदेह से ग्रसित जयंत ने प्रभु श्रीराम की परीक्षा लेने के लिए माता सीता के पैर में चोंच मार भागने लगे लेकिन राम ने जैसी ही अपनी प्रियतमा सीता की पैर की चोट देख जयंत के पीछे रामबाण छोड़ दिया। अंत में उनका एक नेत्र भंग कर छोड़ा। इसी सती अनुसुइया संवाद, विराध वध, सरभंग क्रिया, सुतिक्षण अगस्त संवाद...