हल्द्वानी, अप्रैल 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता।पुनर्नवा महिला समिति की महिला रामलीला में छठे दिन शूर्पणखा नासिका छेदन और खर-दूषण वध का मंचन खास आकर्षण का केंद्र रहा। महिला कलाकारों के सधे हुए अभिनय अंत तक दर्शकों को बांधे रखा, बड़ी संख्या में दर्शक लीला का आनंद लेने पहुंचे। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित रामलीला के छठे दिन के मंचन का शनिवार को मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित दीपक बल्यूटिया, गीतिका बल्यूटिया, हेमंत बगड़वाल, शोभा बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, त्रिलोक बनौली व देवेंद्र तोलिया ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। रामलीला मंचन में राम-लक्ष्मण के रूप पर मोहित होकर शूर्पणखा रूप बदलकर उनके पास पहुंच गईं। उसने बारी-बारी से राम और लक्ष्मण के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन शूर्पणखा के अमर्यादित व्यवहार से क्रोधित लक्ष्म...