बदायूं, जुलाई 15 -- क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में चल रही पांच दिवसीय संगीतमयी रामकथा के चौथे दिन सीता हरण की कथा का प्रसंग सुनाया गया। हरियाणा के पलवल से पधारे कथावाचक ओमप्रकाश हंगामा ने कहा कि भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ पंचवटी के आश्रम में रह रहे थे। एक दिन सूर्पणखा का वहां आगमन होता है। लक्ष्मण जी सूपर्णखा के विवाह के प्रस्ताव को नकार देते हैं तो वह सीता जी को मारने के लिए बढ़ती है, ताकि उनके मरने पर श्रीराम उससे विवाह कर लेंगे. लेकिन तभी लक्ष्मण जी बीच में आ जाते हैं और उसका नाक काट देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...