बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- नगर के नुमाइश मैदान में श्रीरामलीला सभा के तत्वावधान में चल रही श्रीरामलीला में सूपर्णखा खरदूषण का वध की लीला का मंचन हुआ। सूपर्णखा की नाक कटते ही रावण क्रोध से भर जाता है और खर-दूषण को भेजता है, मगर भगवान श्रीराम ऐसा बांण चलाते हैं कि वह पूरी सेना के साथ आपस में लड़कर मर जाते हैं। सुंदर लीला देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। नुमाइश मैदान में चल रही श्रीरामलीला में कलाकारों ने दिखाया की भगवान श्रीराम, मां सीता और लक्ष्मण अपनी कुटी बनाकर वन में रहने लग जाते हैं। इस दौरान पंचवटी में विचरण करती हुई सूपर्णखा पहुंचती है। भगवान श्रीराम को देखकर वह विवाह का प्रस्ताव रखती है, मगर श्रीराम उसे अपने बारे में बताते हुए विवाह के लिए मना कर देते हैं इसके बाद वह लक्ष्मण ...