मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- चेतगंज। कोन ब्लॉक के तिलठी गांव में रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला के तृतीय दिवस में सीताहरण, बाली वध, सुपर्णखा नासिका छेदन की राम लीला हुई l पंचवटी में सुपर्णखा राम और लक्ष्मण पर मोहित हो उनसे विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम और लक्ष्मण के इंकार करने के बाद वह सीता की ओर दौड़ती है l उसी क्षण लक्ष्मण ने सुर्नपूर्णखा के नाक काट दिए। बहन का नाक कटने की जानकारी होते ही रावण अत्यंत क्रोधित हो गया l मामा मारीच के साथ जाकर सीता का हरण कर लेता है। सीता को कुटिया में ना देख कर राम और लक्ष्मण अत्यंत उदास हो जाते हैं l दोनों भाई सीता की खोज में भटकते, भीलनी माता सबरी ने उनको पंपासर पर्वत पर सुग्रीव के बारे में बताती है और कहती हैं कि सीता को खोजने सुग्रीव आपकी मदद कर सकते हैं। दोनों भाई सुग्रीव से मित्रता हुई l अपने मित...