पौड़ी, नवम्बर 13 -- देवाल विकास खंड में पावर कांरपोरेशन में कार्यरत आउट सोर्सिग से कार्यरत लाइनमैन लक्ष्मण टम्टा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशिष्ट सेवा पुरस्कार से नवाजा गया हैं। यह सम्मान 12 नवम्वर को देहरादून में उत्तराखंड पावर कांपोरेशन के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने 11 हजार का चैक व मेडल दे कर नवाजा है। प्रबंधन निदेशक अनिल कुमार यादव ने कहा कि लक्ष्मण टम्टा को यह पुरस्कार मानसून सत्र 2025 में जान हथेली में रख कर बिजली की लाईनों को ठीक कर बिजली की सप्लाई करने, उपभोक्ताओं को त्वरित सेवा व विभागीय उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया हैं। थराली देवाल में आई आपदा में लक्ष्मण टम्टा ने बहुत अच्छा काम किया हैं। क्षेत्र प्रमुख तेजपाल रावत, जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा मिश्रा, ग्राम ...