देहरादून, दिसम्बर 18 -- देहरादून। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी बाबा की वेशभूषा में रहकर पुलिस की नजरों से बचकर नशे का धंधा चला रहा था। इनके कब्जे से 11 ग्राम एमडीएमए (हाई प्रोफाइल नशा) बरामद हुआ। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान शंकर गिरी (56 वर्ष) निवासी सोनीपत, हरियाणा और मनीष (25 वर्ष) निवासी टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे यह नशा दिल्ली निवासी एक महिला अंजू राजपूत से लेकर आए थे। वे तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को मोटे मुनाफे पर यह नशा बेचते थे। पुलिस की एक टीम गिरोह के दिल्ली कनेक्शन को खंगालने में जुटी है। इनमें शंकर गिरी ब...