मैनपुरी, नवम्बर 13 -- ग्राम कृपालपुर में आयोजित रामलीला में बुधवार की रात कलाकारों द्वारा मनमोहक लीलाओं का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ राइजिंग इंटर कॉलेज के प्रबंधक राहुल तोमर, संज्ञा तोमर ने फीता काटकर व भगवान के स्वरूपों की आरती उतारकर किया। लीला में मेघनाथ ने क्रोध में लक्ष्मण पर तीर चलाया तो लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर पड़े। हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए तो लक्ष्मण जीवित हो उठे। रामलीला में कुंभकर्ण वध, मेघनाद वध, रावण वध की लीला का मंचन हुआ। कमेटी अध्यक्ष अभय चौहान ने सदस्यों के साथ अतिथियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। इस मौके पर अरुण चौहान, सोम चौहान, अमित चौहान, विक्रम चौहान, रामू चौहान, गौतम राठौर, शिवा राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...