हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनर तले शहर में चल रहे रामलीला महोत्सव के तहत मंगलवार को शहर के रामलीला मैदान स्थित बाड़े में रात को रामलीला में लक्ष्मण शक्ति, रावण अंगद संवाद आदि लीला का मंचन हुआ। लक्ष्मण जी के शक्ति लगते ही श्रीराम की सेना में खलबली मच जाती है। यह देख समूचा वनार मायूस हो जाते हैं। वृंदावन की श्रीराधा रमण लीला संस्थान के संचालक स्वामी दामोदर शर्मा के निर्देशन में मंगलवार रात को रामलीला में मंच पर लक्ष्मण शक्ति व कुंभकरण वध लीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने दिखाया कि मायावी युद्ध करने लगा और मौका पाकर उसने लक्ष्मण पर वीरघातिनि शक्ति का प्रयोग किया। जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर पडे़। रामदल में शोक की लहर दौड़ गई, तब विभीषण जी द्वारा हनुमान जी महाराज को लंका से सुषैण वैद्य को बुलाने के लिए भेजा गया। व...