सोनभद्र, अक्टूबर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। नगर के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में कलाकारों ने दसवें दिन चारों फाटक का युद्ध, रावण अंगद संवाद और लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया। रामलीला के शुरुआत में कलाकारों ने दिखाया कि लंका की चारों फाटक श्रीराम की वानर सेना ने ध्वस्त कर दिया और युद्ध के लिए रावण राम की सेना आमने-सामने खड़ी हुई है। लक्ष्मण के साथ रावण के पुत्र मेघनाथ का भीषण युद्ध हुआ। दोनों महारथी हार मानने को तैयार नहीं थे। इस पर मेघनाद ने शक्ति बाण का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया। लक्ष्मण के मूर्छित होते ही रामादल में शोक छा जाता। लक्ष्मण को मूर्छित देख श्रीराम बिलाप करने लगते हैं। श्रीराम को विलाप करते देख उपस्थित दर्शकों की आंखों से आंसू बहने लगे। विभीषण की सलाह पर श्री हनुमानजी इलाज वैद्यराज सुषेण को लाते है...