गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। अति प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी हरि शंकरी की ओर से लीला के 15वें दिन बुधवार की शाम श्रीरामलीला मैदान लंका में लक्ष्मण शक्ति, संजीवनी बूटी लाना, सती सुलोचना विलाप, मेघनाथ-कुंभकर्ण वध तथा रावण के युद्धभूमि प्रस्थान की लीला का भव्य मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्रीराम की आरती से हुई, जिसे कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उपमंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज तिवारी, उपप्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कराया। लीला में मंच पर दर्शाया गया कि लक्ष्मण, अंगद, नल-नील आदि के साथ युद्ध में जाते हैं। रावण के योद्धा और वानर सेना आमने-सामने आते हैं। युद्ध के दौरान मेघनाथ 'वीरघातिनी शक्ति' से लक्ष्मण को घायल कर देता है, जिससे वे मूर्छित हो जाते हैं। श्रीराम के विलाप पर हनुमान संजीवनी ब...