औरंगाबाद, फरवरी 22 -- हसपुरा बाजार के पश्चिम मुहल्ला बुढ़वा महादेव स्थान पर चल रहे नौ दिवसीय रामलीला में आठवें दिन शुक्रवार की रात मेघनाद-रावण संवाद, लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध, श्रीराम का विलाप और हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने जैसे प्रसंगों का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। रामलीला अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। रामलीला के मंच पर मेघनाद और लक्ष्मण के बीच हुए युद्ध में मेघनाद के ब्रह्मास्त्र प्रयोग से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर राम शोक में डूब जाते हैं और करुण विलाप करते हैं। इस दृश्य को देखकर श्रद्धालुओं के आंसू छलक पड़े। भावुक दृश्य ने पूरे दर्शक वर्ग को भाव-विभोर कर दिया। हनुमान जी सुसेन वैद्य को उठाकर ले आए। वैद्य के कहने पर श्रीराम की आज्ञा लेकर हनुमान जी हिमालय से पहाड़ सहित संजीवनी बूटी ले आए। जैसे ही लक्ष्मण जी को सं...