सहारनपुर, अप्रैल 20 -- रामलीला मंचन में मेघनाथ द्वारा शक्ति अस्त्र का प्रयोग कर लक्ष्मण को अचेत करने व भाई के वियोग में श्रीराम के विलाप करने का मार्मिक मंचन देख दर्शक भावुक हो उठे। शनिवार रात्रि श्री रामलीला भवन में आयोजित रामलीला का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम शर्मा व चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने किया। मंचन में मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच हुए भयंकर युद्ध मे मेघनाथ के शक्ति बाण लगने से लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर जाते हैं। जिससे श्रीराम की वानर सेना में हाहाकार मच गया। अनुज को मूर्छित देख श्रीराम लक्ष्मण का सिर अपनी गोदी में रख कर विलाप करते हैं। कलाकारों द्वारा किये गए इन मार्मिक मंचन को देखकर दर्शक भावुक हो जाते हैं। हनुमान जी लंका से सुषेण वैध को लेकर आते हैं और सुषेण वैध द्वारा बताए अनुसार संकट मोचन हनुमान संजीवनी बूटी लेने जाते ह...