हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। भीमगोड़ा में श्रीराम नाट्य संस्था की ओर से आयोजित रामलीला मंचन में लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया। लक्ष्मण के युद्ध में मूर्छित होने के बाद हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आये और लक्ष्मण के प्राण बचाए। मेघनाद और लक्ष्मण संवाद लोगों ने खूब पसंद किया। राम का अभिनय आदित्य चौहान, लक्ष्मण का समर चौहान, हनुमान का नोनी, रावण का अभियन सुमित मोहन काकू, मेघनाथ का अभियन प्रशांत शर्मा ने किया। डायरेक्टर हरीश भट्ट ने बताया कि युद्ध में लक्ष्मण के मूर्छित होने के बाद राम जब वियोग में रोने लगे तो विभीषण ने सुषैन वैद के बारे में बताया। लंका से हनुमान सुषैन वैद को लेकर पहुंचे। वैद ने संजीवनी बूटी के बारे में बताया और 24 घंटे के भीतर लाने के लिए कहा। हनुमान संजीव बूटी लेने पहुंचे। जहां बूटी की पहचान न होने के क...