बागपत, अक्टूबर 2 -- कस्बे की रामलीला में मंगलवार रात लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच हुए भीषण युद्ध का मंचन किया गया। युद्ध के दौरान लक्ष्मण के बाण से मेघनाथ का वध होते ही पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रामलीला के प्रसंग में दिखाया गया कि युद्ध के दौरान मेघनाथ अपनी तंत्र विद्या से लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है। हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी बूंटी से लक्ष्मण ठीक हो जाते हैं। इसके बाद राम और कुंभकर्ण के बीच युद्ध का मंचन हुआ, जिसमें कुंभकर्ण श्रीराम के हाथों मारा गया। अंत में रावण ने अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध के लिए भेजा, जहां उसका सामना लक्ष्मण से हुआ। भीषण युद्ध में अंतत: लक्ष्मण के बाण से मेघनाथ मारा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...