भदोही, अक्टूबर 2 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां में चल रहे श्रीरामलाल मंचन में मंगलवार की रात वृंदावन से आए कलाकारों ने अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति व कुंभकर्ण बघ का मंचन किया। रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्यअतिथि रहे हरिलाल पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किए। लक्ष्मण और मेघनाद युद्ध से तीनों लोक दहल उठता है। अंगद रावण के दरबार में पहुंचकर शांति का संदेश देते हैं। रावण को माता सीता को भगवान राम को सौंपने और युद्ध टालने का प्रयास किए। लेकिन अहंकारी रावण उनकी बात नहीं माना। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। अंत में अंगद ने अपना पैर जमा दिया, जिसे रावण के दरबार का कोई भी योद्धा हिला नहीं सका। जब स्वयं रावण पैर उठाने आया, तो अंगद ने कहा कि यदि पैर छूने ही हैं तो प्रभु श्रीराम के चरण पकड़ो। युद्धभूमि में लक्ष्मण और मेघनाद के बीच भीषण ...