देहरादून, मई 12 -- हर्रावाला के लक्ष्मणसिद्ध स्थित सिद्ध कॉलोनी में समन्वय समिति एवं गढ़ मंच समिति के सहयोग से कथा वाचक दया देवकी नंदन आनंद जोशी के मुखार बिन्द से शिव पुराण कथा आयोजन शुरू हुआ। कथा में उन्होंने कहा कि लक्ष्मण का मतलब लक्ष्य को भेदने वाला, भरत का मतलब भरने वाला, शत्रुघ्न का मतलब शत्रु को भेदने वाला होता है। गणेश जी की व्याख्या करते हुए कहा कि गणेश की पूजा बुद्धि बढ़ाती है। भोले शंकर की अनेक रूपों की भी व्याख्या की। मौके पर समिति अध्यक्ष दयाल सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, सुनील नौटियाल, मनवर सिंह नेगी, दिनेश मैखुरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...