बिजनौर, अक्टूबर 1 -- श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रात की रामलीला में सीता हरण का सुंदर चित्रण दिल्ली से आए कलाकार सत्येंद्र विश्वकर्मा की टीम द्वारा किया गया । शुभारंभ श्री गणेश वंदना कर किया गया। मंचन में जब सीता माता जंगल में एक सुंदर हिरण के लिए रामचंद्र जी से कहती है। रामचंद्र जी मायावी हिरण के पीछे चले जाते हैं। लक्ष्मण जी कुटिया के बाहर एक रेखा खींचकर सीता से कहते हैं कि वह इसको लांघ के बाहर ना आए। तब रावण मौका पाकर एक साधु के वेश में सीता का हरण करने आ जाता है तथा सीता से भिक्षा मांगता है। सीता मैया रेखा से बाहर आने को मना करती है तब रावण अपने छल से सीता मैया को बाहर बुलाकर हरण कर ले जाता है। रामलीला मंचन के अंत में सभी कमेटी के सदस्य अध्यक्ष अचल अग्रवाल, संरक्षक संजय गुप्ता, महामंत्री राहुल शर्मा, भवन मंत्री प्रदीप कौशिक ...