शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- लक्ष्मणपुर साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद का वितरण नहीं हो सका।किसानों की भीड़ के कारण सचिव के हाथपांव फूल गए।पुलिस की मौके पर नहीं पहुंच सकी।कलान इलाके की सहकारी समितियों पर यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में बताई जा रही है।लेकिन किसानों की भीड़ धक्का मुक्की से खाद वितरण में परेशानी हो रही है।कुछ साधन समितयों पर असरदार किसान सचिवों पर खाद को लेकर दबाव बना रहे हैं।कुछ दिन पहले परौर में कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है।घटना के बाद से सचिवों में भय व्याप्त है।सचिव पुलिस की अभिरक्षा में वितरण करना चाह रहे है।ऐसा ही नजारा लक्ष्मनपुर साधन सहकिारी समिति पर देखने को मिला।शनिवार को सचिव मानवेंद्र सिंह ने किसानों को बांटे जाने का कार्यक्रम बनाया था लेकिन कुछ असरदार किसान पहले से समिति पर पहुंच गए।मनमाने तरीके से यूर...