देहरादून, दिसम्बर 12 -- पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला ऋषिकेश से ट्यूशन के लिए निकली 13 और 14 वर्ष की दो किशोरियों के अचानक लापता होने के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने पुलिस को जल्द किशोरियों को खोजने के निर्देश दिए हैं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस को नाबालिग लड़कियों को जल्द से जल्द सकुशल बरादमगी के प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एसओ लक्ष्मणझूला को भी त्वरित कार्रवाई करने और हर सूचना पर तुरंत फॉलोअप लेने को कहा है। मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। आयोग अध्यक्ष ने पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि दोनों किसी लड़के के संपर्क में थीं। पुलिस लड़के की लोकेशन और कॉल डिटेल्स भी ट्रेस कर रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों लड़कियां जानकी पुल से विक्रम में...