रिषिकेष, मई 12 -- चीला-बैराज रोड किनारे उगे भांग के पौधों को पुलिस ने नष्ट कर दिया है। इसमें राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज का भी सहयोग लिया गया है। मार्ग पर कई किलोमीटर तक संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक, एसएसपी पौड़ी ने नशा तस्करी पर रोक लगाने को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में सोमवार को यह अभियान चलाया गया। कुनाऊ गांव और चीला-बैराज रोड किनारे करीब चार बीघा क्षेत्र में फैले भांग के पौधों को नष्ट किया गया। टीम में एसआई अभिनव शर्मा, गौहरी रेंज के डिप्टी रेंजर रमेश दत्त कोठियाल, भानु प्रताप सिंह, सुनील राठी, पंकज, देवेश, शेखर, नीलम, जवार पयाल, बलवंत आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...