रिषिकेष, मई 11 -- चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन में ऋषिकेश में सैलानियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सड़कों पर है, तो गंगा घाटों पर भी खतरनाक स्थानों पर स्नान से रोकने के लिए पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। लाउडहेलर और अन्य माध्यमों से सैलानियों को चेतावनी भी जारी की जा रही है। रविवार को वीकेंड पर लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र की सड़कों पर पर्यटकों और यात्रियों को दबाव अधिक दिखा। नीलकंठ मोटर पर मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ते ही पुलिस ने जगह-जगह वाहनों को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई शुरू की। नीलकंठ धाम में भी श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को काबू में रखने के लिए परिसर और आसपास पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखे। थाना क्षेत्र के गंगा घाटों पर पुलिस ने जनजागरूकता अभियान भी चलाया, ...