देहरादून, जुलाई 23 -- गंगा सलाण यमेश्वर विकास समिति ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर लक्ष्मणझूला से कांडी, दुगड्डा होते हुए नैनीडांडा-शंकरपुर-रानीखेत जाने वाले मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम पर करने की मांग की है। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को बताया कि यह मार्ग कुल 204 किमी. लंबा है। इसमें 24 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग के मानकों के अनुरूप चौड़ा है।जबकि 180 किमी. हिस्सा स्टेट हाईवे में है। जिसमें कई स्थानों पर स्टेट हाईवे के मानकों के अनुरूप भी चौड़ाई नहीं है। बताया कि भारत सरकार ने मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 284 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि इसके एनएच बनने से कुमाऊं के देहरादून से दूरी 100 किमी. कम हो जाएगी और इससे समय भी कम लगेगा। साथ ही पहले सीडी...