भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इन दिनों डेंगू जैसा बुखार का कहर ज्यादा दिख रहा है। अस्पताल के ओपीडी से लेकर निजी क्लीनिक तक में ऐसे मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। बड़ी बात ये कि इन मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने के बावजूद ये डेंगू जांच में डेंगू निगेटिव निकल रहे हैं। डॉक्टर भी इस तरह के मामले को देखकर हैरान हैं। जब मरीजों का आईजीजी-आईजीएम कराया जा रहा है तो उनमें एंटीबॉडी भी नहीं मिल रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, डेंगू का वायरस शायद म्यूटेट हो रहा है, इसलिए जांच में पकड़ में नहीं आ रहा है। कुछ मामलों को छोड़ दिया जाये तो ऐसे मरीजों का जब डेंगू वाला इलाज किया जा रहा है तो वे ठीक भी हो जा रहे हैं। डेंगू जैसा हाई ग्रेड फीवर, बदन दर्द के लक्षण लिए मरीजों की भरमार है। सिर्फ दो ही सरकारी अस्पताल (मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल) के ओ...