बिजनौर, अक्टूबर 29 -- सोरायसिस एक क्रॉनिक ऑटोइम्यून त्वचा रोग है, जिसे अक्सर लोग केवल त्वचा की समस्या मानकर अनदेखा कर देते हैं। विश्व सोरायसिस दिवस के अवसर पर, मेडिकल कालेज अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता चर्म रोग विशेषज्ञ डा. राजीव रस्तोगी ने सोरायसिस के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। डा. राजीव रस्तोगी के अनुसार सोरायसिस केवल त्वचा तक सीमित नहीं है, यह हृदय रोग, मधुमेह (डायबिटीज) और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं सहित अन्य गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों से भी जुड़ी हो सकती है। सोरायसिस के लक्षण हर व्यक्ति में अलग हो सकते हैं, लेकिन सामान्य तौर पर जो लक्षण अधिक दिखाई देते हैं, उनमें त्वचा पर मोटे, लाल रंग के उभरे हुए चकत्ते या पट्टिकाएं जो चांदी जैसे सफेद स्केल्स से ढकी होती हैं। प्रभावित क्षेत्रों म...