चतरा, जुलाई 29 -- चतरा, प्रतिनिधि। नाग पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को जतराहीबाग स्थित लकलकवानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में भक्तों ने भक्ति गीत गाते हुए और झूमते हुए भोलेनाथ को प्रसन्न किया। मंदिर में सुबह से ही पूजा की तैयारियां शुरू हो गई थीं। पुजारियों द्वारा विधि-विधान से नाग देवता और भगवान शिव की पूजा की गई। श्रद्धालु परिवारों के साथ मंदिर पहुंचे और पूरे भक्ति भाव से पूजन कर अपनी मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। पूजा के बाद भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु गीत-संगीत और नृत्य में मग्न होकर शिव भक्ति में लीन रहे। मंदिर परिसर 'हर हर महादेव और 'बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। मौके पर स्थानीय लोगों और भक्तों ने इसे एक अद्भुत और आध्यात्मिक अनुभव बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...