नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- भारत अब दुनिया के टॉप-10 ब्रांडेड लक्जरी रेजिडेंस बाजारों में शामिल हो गया है। रियल एस्टेट कंपनी सैविल्स इंडिया के अनुसार, भारत में इस क्षेत्र में 2031 तक 200 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि होने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 10 से 12 सालों में एशिया-पैसिफिक (एपीएसी) क्षेत्र, उत्तरी अमेरिका को इस मामले में पीछे छोड़ सकता है। हालांकि मध्य पूर्व और अफ्रीका के बाजारों का हिस्सा भी बढ़ रहा है, फिर भी एपीएसी की विकास दर ज्यादा तेज है।क्या कह रहे एक्सपर्ट्स द इकनॉमक टाइम्स की खबर के मुताबिक सैविल्स इंडिया के एमडी अरविंद नंदन ने कहा कि भारत का दुनिया के टॉप-10 मार्केट्स में शामिल होना यहां के लक्जरी रियल एस्टेट के लिए एक अहम मोड़ है। इस ग्रोथ की एक बड़ी वजह रिजॉर्ट जैसी जीवनशैली की बढ़ती लोकप्रियता है। साथ ही...