लखीसराय, सितम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दो दिवसीय लक्खी महोत्सव 2025 के दूसरे दिन रविवार को जिले में उत्सव का रंग चरम पर रहा। दिनभर नगर भवन एवं केआरके मैदान परिसर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जीविका दीदी को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संबोधित किया और उन्हें सरकार की योजनाओं, आत्मनिर्भरता और सामाजिक विकास से जुड़े कई बिंदुओं की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं और जीविका दीदी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। सभी कार्यक्रमों के उपरांत जिलाधिकारी ने पूरे महोत्सव स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका, आईसीडीएस एवं स्वीप कोषांग सहित विभिन्न विभागों द्वारा...