दुमका, अक्टूबर 8 -- रानेश्वर। प्रखंड के कदमा गांव में इन दिनों लक्खी पूजा को लेकर उत्सवी माहौल है। पूजा के उपलक्ष्य में मंगलवार को डे - नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन की गई। आयोजित मैच देर रात की सम्पन्न हुई। टूर्नामेंट में कुल 20 की संख्या में क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतियोगिता के बीच फाइनल मैच रघुनाथपुर टीम बनाम बाबा 11 सरसाजोल टीम के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक आलोक सोरेन के निजी सहायक रजनीश कुमार के द्वारा किया गया। विजेता एवं उप विजेता टीम को अकर्षक पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह चरम पर था। काफी संख्या में लोग मैदान में लगी लक्खी मेला का भी आनंद उठया। बताया जा रहा है की गत 17 साल से यहां लक्खी पूजा के मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...