बहराइच, मई 31 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्य जीवविहार के मुर्तिहा रेंज में स्थित दरगाह हजरत सैय्यद मो. हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह की मजार पर लगने वाले सालाना मेले और उर्स पर वन विभाग की रोक से जायरीनों में मायूसी छा गई। शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को बिना दर्शन वापस होना पड़ा। जायरीनों को रोकने के लिये वन विभाग ने मोतीपुर, बेलछा ,बिछिया सुजौली समेत सभी रास्तों को बैरियर लगाकर बंद कर जायरीनों को दरगाह जाने से रोका। मेला परिसर में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पुलिस कर्मी पीएसी एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। वन विभाग के इस फैसले के बाद जियारत करने पहुंचे जायरीनों में नाराजगी देखी गई। दरगाह कमेटी के सदस्य रईस अहमद ने कहा कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं जायरीनों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर भी लगाए ...