मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से जारी फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स सीजन-3 'रोज गिफ्ट वाउचर जीतो मनाओ त्योहार के तहत गुरुवार को लकी ड्रॉ निकाला गया। सदातपुर स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में सात अक्टूबर के सात लकी ड्रॉ निकाले गये। इनमें शिप्रा वर्णवाल, आदित्य प्रभात, मनोज कुमार, प्रियेता, मधुकर ठाकुर, हेमंत चौधरी, चुन्नु कुमार सिंह विजेता बने। मुख्य अतिथि पराशर अस्पताल के निदेशक डॉ. विजयेश कुमार एवं रुद्र टोयटा के सीईओ मोहिनीश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से ड्रॉ निकाला। फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स 19 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक पाठक को डिजिटल वाउचर, प्रतिदिन सात भाग्यशाली को एक-एक हजार का सात गिफ्ट वाउचर, प्रत्येक सप्ताह 15 स्मार्टफोन और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका मिलेगा। गुरुवार को दोनों मुख्य अतिथि ने अपन...