बहराइच, जून 9 -- बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की मुर्तिहा रेंज जंगल में स्थित हजरत सैयद हाशिम शाह उर्फ लक्कड़ शाह मजार समेत चार मजारों को ध्वस्त कर दिया गया । वन विभाग ने इसे संरक्षित क्षेत्र मानते हुए अतिक्रमण माना था। ध्वस्त किए गए मजारों में भंवर शाह, चमन शाह और शहंशाह की मजार शामिल हैं। डीएम मोनिका रानी और डीएफओ बी शिवशंकर ने यह जानकारी दी। हालांकि यह दरगाह वक्फ नम्बर 108 के तौर पर दर्ज है। वन विभाग और पुलिस व पीएसी की टीम ने रविवार की देर रात कार्रवाई शुरू की है। जो तड़के तक चलती रही। सात मजारों को ध्वस्त करने के लिए सात बुलडोजर लगाए गए थे। एक किलोमीटर के दायरे में आम लोगों के आने जाने पर पाबंदी है। पीएसी रास्तों पर तैनात कर दी गई है। डीएफओ बी शिवशंकर ने बताया कि वन्य जीवों के हमले की आशंका के मद़देनजर पब्लिक को उधर ...