गुमला, फरवरी 15 -- सिसई प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के लकेया पंचायत की मुखिया सुगिया देवी सभी शक्तियों के साथ पुनः अपने पद पर बहाल हो गईं। पीएम आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप में उपायुक्त द्वारा उसे पद मुक्त कर उपमुखिया को कार्यभार सौंपा गया था, लेकिन झारखंड सरकार के पंचायत राज विभाग के आदेश के बाद गुमला डीसी ने उन्हें पुनः मुखिया के रूप में कार्यभार संभालने का निर्देश दिया। शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में सुगिया देवी को आदेश पत्र सौंपा गया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। मुखिया सुगिया देवी ने कहा कि सत्य हमेशा जीतता है। उसने ईमानदारी और निष्पक्ष भाव से जनता की सेवा की, लेकिन कुछ लोगों ने षड्...