फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 7 -- फर्रुखाबाद। आठ माह बाद भी ठंडी सड़क व लकूला उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। इन दोनों उपकेंद्रों पर लगाए गए पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर सीटी न लगने के चलते चालू नहीं हो सके हैं। विभागीय अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लकूला व ठंडी सड़क उपकेंद्रों पर ओवरलोडिंग की समस्या के चलते बिजली निगम ने दोनों उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि कराए जाने के आदेश अप्रैल 2025 में दिए थे। इन दोनों उपकेंद्रों पर मौजूदा समय में 20-20 एमवीए की क्षमता है। पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर लगने से दोनों की क्षमता 25-25 एमवीए हो जाएगी। दोनों उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि में लगभग एक-एक करोड़ की लागत आने का अनुमान है। क्षमतावृद्धि कराने की जिम्मेदारी सेकेंड्री वर्क्सशाप कानपुर की है। सेकेंड्री वर्क्सशाप ने म...