बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- रामनगर। स्व. राजा सरनाम सिंह की स्मृति में अमर सदन कोठी में शनिवार को विराट दंगल का आयोजन हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि राजा राजेंद्र सिंह रैकवार ने फीता काट कर किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ अवस्थी भी मौजूद रहे। दंगल में बड़े बड़े पहलवानों ने अपने मल्ल युद्ध कौशल से दर्शकों को रोमांचित किया और एक दूसरे को पछाड़ कर आनंदित किया। उद्घाटन अवसर पर राजा राजेंद्र सिंह रैकवार ने कहा कि आज पुरानी परंपराए विलीन हो रहीं हैं। इस लिए वे इस दंगल कार्यक्रम को करवाने के लिए अपनी कोठी में आयोजन कराए हैं। इसे देख कर लोग यह समझे कि शारीरिक बल आज के दौर में भी बहुत जरूरी है। श्री अवस्थी ने भी कहा कि शरीर स्वस्थ रहे इसके लिए कुश्ती जरूरी है। यह प्राचीन परम्परा है जो आज भी कायम है। शुरू हुए दंगल में अमित दिल्ली ने जोर आजमाइश कर सह...