बांदा, सितम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील अंतर्गत चंदवारा गांव के सिद्ध पीठ वैदेही वाटिका में आयोजित एक दिवसीय दंगल में बनारस, प्रयागराज, मेरठ, फतेहपुर, कन्नौज, गोरखपुर, सहारनपुर, नेपाल‌ के पहलवानों ने कुश्ती कला में हाथ आजमाए। अशोक पहलवान मेरठ ने अंकित पहलवान को कलाजंग दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। कृष्णा गोरखपुर ने पप्पू बनारस को पट दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। सुलखान सिंह प्रयागराज ने प्रदीप कन्नौज को ग्यारह हजार की कुश्ती में चित किया। महिला पहलवानों में खुशी पहलवान मेरठ ने सविता राजस्थान को हराया। इक्कीस हजार रुपए की कुश्ती में लकी थापा नेपाल ने कालू थापा राजस्थान को ईरानी टांग दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...