मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से जारी फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स सीजन-3 'रोज गिफ्ट वाउचर जीतो मनाओ त्योहार के तहत शनिवार को लकी ड्रॉ निकाला गया। सदातपुर स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में 15 व 16 अक्टूबर के सात-सात लकी ड्रॉ निकाले गये। 15 अक्टूबर के सुनीता रानी, भावना सैनी, संजीव चरण वर्मा, राजा कुमार, राज नारायण महतो, आदित्य, प्रभात कुमार साह विजेता बने। वहीं, 16 अक्टूबर के रविशंकर साह, रिसव राज, प्रफुल्ल कुमार, आजम हुसैन, शशिमा कुमारी, जगदीश नारायण दीक्षित, रोहित कुमार विजेता बने। मुख्य अतिथि सूफिया युनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चकिया के अध्यक्ष डॉ. एसएम अमजद अली ने ड्रॉ निकाला। फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स 19 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक पाठक को डिजिटल वाउचर, प्रतिदिन सात भाग्यशाली को एक-एक हजार का सात गि...