अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र के एक व्यापारी से लकी ड्रॉ में निवेश के नाम पर 3.69 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बीदास कंपाउंड निवासी विक्रांत गर्ग की मोनू प्रोडक्ट के नाम से फर्म है। विक्रांत के अनुसार सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड स्थित हरीनगर निवासी महेश चंद्र गर्ग श्री बालाजी लकी ड्रा योजना के नाम से लकी ड्रा स्कीम चलाते हैं। इन्होंने मार्च 2016 में पहला ड्रॉ व दूसरा ड्रॉ अप्रैल 2018 से चलाया, जिसमें 121 सदस्य थे। लोगों ने चार हजार रुपये 25 माह तक भरे। तीसरा ड्रॉ दिसंबर 2020 से 10 हजार रुपये 20 माह का 60 सदस्यों का चलाया। इसमें महेश चंद्र व नमन गर्ग के आग्रह पर विक्रांत ने 25 किस्तें अदा कीं। सितंबर 2022 में स्कीम पूरे होने पर इनको दो लाख 20 हजार रुपये देने थे। आर...