रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, संवाददाता। त्योहारों पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित 'फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स सीजन 3 के तहत पाठकों को लगातार उपहार जीतने का अवसर मिल रहा है। शनिवार को कोकर स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में 9 अक्तूबर के अंक का लकी ड्रॉ निकाला गया। गुरुनानक व गुरु गोविंद सिंह स्कूल के सचिव परमजीत सिंह और मोहित वेंचर्स के संचालक रूपेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने डिजिटल व्हील घुमाकर लकी ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की और विजेताओं के नामों की घोषणा की। लकी ड्रॉ में सात विजेता बने। इसमें संजय कुमार, करण एनएस मिंज, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार शर्मा, सुमन सिंह, रंजीत सिंह और एम्मा माधुरी शामिल हैं। इन सभी विजेताओं को हिन्दुस्तान की ओर से अमेजन का एक-एक हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा। अतिथियों ने ...