उत्तरकाशी, अक्टूबर 15 -- श्री विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तरकाशी की ओर से शहर के रामलीला मैदान में आयोजित प्रसिद्ध सैनिक दीपावली मेले का आकर्षक इनामों की घोषणा के साथ समापन हुआ। सात दिनों से चले आ रहे सैनिक दीपावली मेले के आखिरी दिन लकी ड्रा के साथ ही अन्य ढेर सारे इनामों की घोषणा की गई। लकी ड्रा में इस बार प्रथम पुरस्कार के रूप में गाजणा पट्टी के हुल्डियाण गांव निवासी मास्टर वंश बिष्ट ने कार जीती है। कार जीतने वाले वंश वर्तमान में उत्तरकाशी के नजदीक तिलोथ सेरा में रहते हैं। जबकि द्वितीय पुरस्कार के रूप में मातली निवासी प्रत्यूष नौटियाल ने रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल जीती। तृतीय पुरस्कार के रूप में गोल्ड बिस्किट 22 कैरेट सोना कोटी निवासी कृष्णा उप्पल और चौथा पुरस्कार टीवीएस स्कूटी विश्वनाथ चौक निवासी सूजल रावत के नाम निकली। इस बार सै...