बस्ती, अगस्त 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहरी क्षेत्र में वाहनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सीओ सिटी सत्येन्द्र भुषण तिवारी की अगुवाई में लकी ड्रा के जरिए ई-रिक्शा का रूट निर्धारण किया गया। लकी ड्रॉ के जरिए 200 ई-रिक्शा का रूट आवंटन हुआ। शहर के विभिन्न रूटों पर पहले से चल रहे करीब 14 सौ ई-रिक्शा का रूट बदल दिया गया है। यातायात पुलिस ने तीन-तीन महीने पर ई-रिक्शा के रूट बदल दिए जाने का नियम बनाया गया है। लकी ड्रा से पहले पुलिस लाइन में ई-रिक्शा चालकों की बैठक बुलाई गई। टीएसआई अवधेश तिवारी ने सबसे पहले दो सौ पंजीकृत ई-रिक्शा का रूट तय करने के लिए लकी ड्रॉ कराया। बाद में परिवर्तित रूट के बारे में उन्हें जानकारी दी। टीएसआई के अनुसार जो वाहन पूर्व से रेड जोन में चल रहे हैं वो अब ग्रीन जोन में चलाए जाएंगे। इसी प्रकार येलो जोन में चल रहे ई-रि...