अलीगढ़, मई 4 -- अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित एडमिन कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच अलीगढ़ एपिक ब्लास्टर्स और अलीगढ़ हिटर्स के बीच खेला गया जिसमें हिटर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की। महेश्वर इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट का उदघाटन कॉलेज के प्रबंधक मुकेश माहेश्वरी, मनोज वार्ष्णेय, सुमित एडमिन और उमेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। एपिक ब्लास्टर्स के कप्तान मयंक शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरी टीम 17.4 ओवर में 150 रन पर सिमट गई, जिसमें मयंक शर्मा ने 48 रन, यश शर्मा ने 34 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिटर्स की ओर से लकी कुमार की शानदार पारी की बदौलत टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। लकी ने 46 गेंदों में 102 रन की नाबाद पारी खेली। एपिक ब्...