रुडकी, दिसम्बर 21 -- नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के सौजन्य से 800 मीटर बालक बालिकाओं की दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड लॉन टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव अमजद उस्मानी, उत्तराखंड कुश्ती महासंघ के कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा एवं डॉक्टर नायर काजमी ने अव्वल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। 800 मीटर बालक वर्ग में लकी ने प्रथम, रितिक ने द्वितीय एवं सागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 800 मीटर में बानसूर ने प्रथम, आतिक ने द्वितीय स्थान एवं अलिना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आशीष चौधरी, असफकुर्रहमान, मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के निदेशक अब्दुल रहमान, आलोक द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...