नई दिल्ली, फरवरी 6 -- PM Modi Rajya Sabha: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट है, जबकि हमारे लिए नेशन फर्स्ट है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को आज जबरन 'जय भीम' बोलना पड़ रहा है और ऐसा करते हुए उनका मुंह सूख जाता है। उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस रंग बदलने में माहिर है। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रति कांग्रेस को कितनी नफरत थी, कितना गुस्सा था, इसका प्रमाण यही है कि कांग्रेस ने बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव हराने के लिए क्या कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं स...