गढ़वा, दिसम्बर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के सोनपुरवा स्थित चौधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, विशिष्ट अतिथि एसडीएम संजय कुमार पांडेय, डॉ यासीन अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि मिथिलेश ने लकवा हॉस्पिटल खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा। स्थानीय स्तर पर ऐसी बीमारी के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने से मरीज और उनके परिजनों को इलाज के लिए बाहर जाने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आजकल बीमारी का जड़ हमारा रहन-सहन, खान-पान जीवनशैली है। इसलिए सभी लोगों को एक्सरसाइज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा उन्होंने खुद स्वस्थ रहने के लिए अपना वजन कम किया है। बड़े शहर को छोड़ गढ़व...